पाली

मौज-मस्ती के लिए दोस्त के साथ मिलकर चुराता था बाइक, पुलिस के चढ़ा हत्थे

तीन थाना क्षेत्र में की वारदातें

less than 1 minute read
Sep 08, 2023
गिरफ्तार चोर से बरामद बाइक

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की। एक साथी फरार है। आरोपी मौज-मस्ती के शौक के चलते दोस्त के साथ मिलकर बाइक चुराता था। पुलिस पूछताछ में उसने तीन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।

गुंदोज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 6 सितंबर को गुंदोज निवासी रामलाल पुत्र मंशाराम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अगस्त सुबह को गुड़ा सोनीगरा के निकट उनके खेत के बाहर बाइक को कोई चोर चुराकर ले गया। जांच पड़ताल के बाद शक के दायरे में आए जुनी एंदला निवासी शंकरलाल 44 पुत्र रामाराम मेघवाल को पूछताछ के लिए हिरासत लिया।

पूछताछ के दौरान रामलाल की बाइक चोरी करना स्वीकार की। उसने अपने दोस्त मदनलाल के साथ मिलकर गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र से दो बाइक, कोतवाली थाना क्षेत्र से एक और रानी थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की। वही आरोपी के साथी मदनलाल की तलाश में जुटी है।

10 से 15 हजार में बेच देता बाइक
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंजन नंबर खराब कर ग्रामीण क्षेत्रों में महज़ 10 से 15 हजार में बाइक बेच देता था। आरोपी पहले भी कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

Published on:
08 Sept 2023 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर