
यहां भाजपा के इस बडे नेता के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
पाली जिले के सोजत थाने में एक विवाहिता ने भाजपा जिला महामंत्री सहित चार जनों पर गैंगरेप व उसकी बेटी से छेडछाड करने का मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता ने दो महिलाओं पर भी आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर भाजपा नेता सहित चार के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की। जांच सोजत सीओ मृत्युंजय मिश्रा कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि सोजत सिटी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने शुक्रवार को थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि एक माह पहले वह सोजत में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में भाजपा महामंत्री मोहन जाट के यहां गई थी। जहां महेश चांडक नाम का व्यापारी व दो महिलाएं मौजूद थी। आरोप है कि मोहन जाट और महेश चांडक ने महिलाओं की मदद से उसके साथ गैंग रेप किया और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू की है।
इधर, भाजपा महामंत्री ने कहा- महिला के आरोप झूठे, मैं उससे कभी मिला ही नहीं
मामले में भाजपा महामंत्री मोहन जाट ने कहा कि मुझे पुलिस ने फोन कर थाने बुलाया तथा बताया कि एक महिला ने रेप के आरोप में केस दर्ज कराया है। मैं महिला को जानता भी नहीं और न कभी मिला। मैं प्रोपर्टी का काम करता हूं और भाजपा में पदाधिकारी भी हूं, मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे कानून पर भरोसा है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।
Published on:
27 Aug 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
