पाली

सावधान : अनजान व्यक्ति को ओटीपी और बैंक खाते का विवरण नहीं दें… साइबर ठगी के ​हो सकते हैं शिकार

Patrika Raksha Kavach Campaign : पाली शहर के शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम

less than 1 minute read
Feb 16, 2025
पाली शहर के शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में लोगों को साइबर ठगी से बचाने की जानकारी देते साइबर पुलिस थाने के एक्सपर्ट।

Patrika Raksha Kavach Campaign : पालीवासियों को साइबर ठगों से बचाने के लिए राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साइबर थाना पुलिस एक्सपर्ट की ओर से शहर के अलग-अलग वार्डों में लोगों को जानकारी दी जा रही है। रविवार को शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में साइबर एक्सपर्ट हेडकांस्टेबलराजूराम देवासी व कांस्टेबल प्रकाशचंद तोसावरा ने लोगों के सवालों के जवाब दिए।

राजस्थान पत्रिका की ओर से जागरूकता अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, यूपीआई पिन, सीसीडी नबर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नबर, बैंक खाता विवरण, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड का विवरण नहीं बताए। अनजान व्यक्तियों से प्राप्त होने वाले वीडियो कॉल और फेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। अज्ञात स्वोत से प्राप्त लिंक व अटैच फाइल पर क्लिक नहीं करें। ऐसे अनजान लिंक से सतर्क एवं सावधान रहें। अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में परिचित व्यक्ति की डीपी लगाकर इमरजेंसी में होना बताकर रुपए मांगते है, ऐसे फर्जी सोशल मीडिया संदेशों के अनुसार मात्र अपने चित-परिचितों की फोटो देखकर पैसे नहीं भेजे। साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अ​भियान के तहत लोगों में जागरूकता आ रही है। इसी का परिणाम है कि आज जिले में साइबर ठगी में 30 से 35 प्रतिशत की कमी आई है।

ठगी होने पर इन नंबर पर करें कॉल

साइबर अपराध का शिकार होने पर आप तुरंत साइबर पुलिस थाना पाली के हेल्पलाइन नंबर 9530420905 या नेशनल साइबर पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।

येे रहे मौजूद

निवर्तमान पार्षद लूण सिंह राजपुरोहित, प्रकाश चौहान, दौलाराम पटेल, प्रकाश जोशी, मांगूसिंह दुदावत, रूपसिंह राजपुरोहित, प्रकाश घांची, अचलाराम, नृरसिंह कुमावत, खेताराम, परमेश्वर सिंह, लीला गोदारा, सारदा, दरिया देवी, गुड्डी देवी, कालू देवी, उत्तम कंवर, विमला देवी, गोमती, मीरादेवी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Published on:
16 Feb 2025 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर