
CM Ashok Gehlot कल आएंगे जवाई बांध, महंगाई राहत शिविर का करेंगे अवलोकन
CM Ashok Gehlot Jawai Dam Visit : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। सुमेरपुर उपखण्ड के जवाई बांध में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग शिविर मे लाभार्थियों से रुबरु होकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने जवाई बांध पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कैम्प स्थल, जनसभा स्थल और हेलीपेड पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर अंतिम रूप दिया। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 9.30 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे जवाईबांध पहुंचेंगे। यहां महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन कर, दोपहर 12.30 बजे बिलाडा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अधिकारियों की ली बैठक
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने ग्राम पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कैम्प और जनसभा स्थल पर आमजन की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, कैम्प के दौरान सभी विभागों की स्टॉल्स पर जिला अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ मौजूद रहने सहित आवश्यक निर्देश दिए।
ये रहें मौजूद
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य शिशुपालसिंह निम्बाडा, भूराराम सीरवी, हरिशंकर मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बरसिंह, नगर विकास न्यास सचिव वीरेंद्रसिंह चौधरी, डीआईजी स्टाम्प उदयभानू चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु, उपखंड अधिकारी सुमेरपुर हरिसिंह देवल, जिला रसद अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना, विकास अधिकारी सोहनसिंह डारा, नगर पालिका ईओ ललितसिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Updated on:
12 May 2023 10:18 pm
Published on:
12 May 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
