7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौर्य पथ से सुधरेगी कॉलेज रोड की दशा

- नगर परिषद ने तेज की कवायद - वर्क ऑर्डर भी जारी

2 min read
Google source verification
शौर्य पथ से सुधरेगी कॉलेज रोड की दशा

शौर्य पथ से सुधरेगी कॉलेज रोड की दशा

पाली . शहर के कॉलेज रोड की दशा सुधारने को लेकर नगर परिषद ने कवायद तेज कर दी हैं। इसके तहत नगर परिषद इस मार्ग पर शौर्य पथ का निर्माण करवाएगी। परिषद ने ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया हैं। जल्द ही कार्य शुरू होगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 10 करोड़ के करीब की राशि सडक़ों के सदृढ़ीकरण के लिए परिषद को जारी की गई। अब नगर परिषद इसी राशि से शहर की सडक़ों की दशा सुधारने में जुटी हैं। इसके लिए वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। कई जगह सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका हैं।

ऐसा होगा शौर्य पथ

शौर्य पथ का निर्माण कॉलेज रोड स्थित शिवाजी सर्कल से 900 मीटर तक होगा। इसमें मुख्य सडक़ को दोनों तरफ से चौड़ा करने के साथ ही बीच में डिवाइडर का निर्माण करवाया जाएगा। तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे शौर्य पथ में 1 मीटर के डिवाइडर के साथ ही दोनों तरफ 7.5 मीटर-7.5 मीटर चौड़ाई की सडक़ का निर्माण होगा। पास ही 1 मीटर चौड़ाई का फुटपाथ होगा। इसके लिए कुछ स्थान पर सीवरेज डालने का इंतजार किया जा रहा हैं। सीवरेज कार्य के समाप्ति के साथ ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा।

हादसों में आएगी कमी

डिवाइडर की कमी के कारण शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले इस रास्ते पर शौर्य पथ के निर्माण से हादसों में कमी आएगी। लोग इसकी मांग लम्बे समय से कर रहे थे। पत्रिका ने भी इस संबंध में खबरें प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर खींचा था।

आठ करोड़ से इन सडक़ों की सुधरेगी सेहत

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जारी राशि में से बाकी 8 करोड़ से शहर की 15 सडक़ों के निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी हो चुके हैं। जिसमें बंगाली बाबा से एनएच मण्डिया गांव तक सडक़ सदृढ़ीकरण, मानव रहित फाटक से 72 फिट बालाजी प्रेम नगर तक सडक़ नवीकरण, टेम्पो स्टैण्ड से सरदार समंद लिंक रोड तक सडक़ निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।

ट्रांसपोर्ट नगर तक हो निर्माण

शौर्य पथ निर्माण से काफी हद तक आमजन को राहत मिलेगी। लेकिन, इसकी लम्बाई बढ़ाकर ट्रांसपोर्ट नगर तक हो। जिससे आगे भी हादसों में कमी आए।

- किशोर सोमनानी, पार्षद।

जारी हो चुका वर्कआर्डर

शौर्य पथ निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी हो चुका हैं। जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा। साथ ही 8 करोड़ की लागत से 15 अन्य सडक़ों के निर्माण के लिए भी वर्कआर्डर जारी हो चुके हैं। इसमें से चार सडक़ों का कार्य भी शुरू हो गया है।

- महेन्द्र बोहरा, सभापति, नगर परिषद पाली।