Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश के नेताओं के साथ स्थानीय पदाधिकारी भी रहे मौजूद
Rajasthan Assembly Election 2023 : पाली के कांग्रेस भवन में रविवार को पाली जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश चुनाव समिति सदस्य व केबिनेट मंत्री प्रमोद भाया, केबिनेट मंत्री व बानसूर विधायक शकुन्तला रावत, पाली जिला प्रभारी हरीश चौधरी, पाली विधानसभा प्रभारी कैलाश झालीवाल, श्रवण पटेल तथा जिलाध्यक्ष अजीज दर्द की मौजूदगी में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए दावेदारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ आवेदन पत्र प्रदेश चुनाव समिति सदस्य मंत्री भाया को सौंपे।
इससे पहले जैन के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष दर्द ने स्वागत किया। इस दौरान मंत्री भाया ने कहा कि कांग्रेस सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को राहत मिली है। इस बार कांग्रेस सरकार वापस सता में आएगी। मंत्री रावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी। कांग्रेस कार्यालय व सर्किट हाउस में विधानसभा उम्मीदवारों ने मंत्रियों को आवेदन पत्र दिए।
दिनभर रही चहल-पहल
दिनभर कांग्रेस कार्यालय व सर्किट हाउस में चहल-पहल बनी रही। रोहट क्षेत्र से पटेल समाज के लोग टिकट के लिए दावेदारी करने पहुंचे। उन्होंने मंत्री से मुलाकात की। पटेल समाज के लोगों ने कहा पटेल समाज के किसी भी योग्य व्यक्ति को इस बार चुनाव में पाली विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया जाए। इसी तरह और भी कई लोग अपने पसंद के नेता को टिकट देने की मांग को लेकर मंत्री से मिले। वही कई उम्मीदवारों की मंत्री भाया से मुलाकात नही होने से कार्यकर्ता निराश लौटे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पूर्व विधायक दिलीप चौधरी, केवलचंद गुलेच्छा, भुराराम सीरवी, डिम्पल राठौड़, भीमराज भाटी, प्रदीप हिंगड़, शोभा सोलंकी, महावीरसिंह सुकरलाई, ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, दुर्गासिंह राठौड़, खेतसिंह मेडतिया, जबरसिंह राजपुरोहित, सुमित्रा जैन, महिला प्रदेश महासचिव नीलम बिडला, जोगाराम सोलंकी, शिशुपालसिंह राजपुरोहित, देवा भाई काठात, सुशीला गौड, चन्दनसिंह बारवा, रतन जणवा, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, मांगीलाल गांधी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।