
Pali News: पाली के फालना थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार को बाली जिला अस्पताल में संविदा पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि वह प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर लगा था तथा वेतन नहीं मिलने से परेशान था। पूर्व में भी उसने मुख्यमंत्री के नाम मेल भेजकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी विक्रमसिंह साधू ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी देवेंद्र पुत्र प्रभुराम बैरवा ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई राजेंद्र बैरवा बाली चिकित्सालय में संविदाकर्मी कंप्यूटर के तौर पर कार्यरत है। उसने तनावपूर्ण स्थिति में आत्महत्या कर ली। लंबे समय से सरकार की तरफ से वेतन नहीं मिलने से तनाव में था। इसको लेकर अखिल राजस्थान कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। संगठन ने परिवार के सदस्य को नौकरी देने सहित अन्य मांगें रखते हुए जिला स्तरीय अस्पताल में धरना दिया। इस दौरान परिजन मौजूद रहे। बाद में उपखंड अधिकारी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस दौरान खुडाला फालना नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सेवानिवृत्ति एएसपी ताराराम बैरवा मृतक के परिजन संगठन कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समझाइश के बाद परिजन बुधवार को पोस्टमार्टम करने पर सहमति जताई।
घटना दुखद है। कर्मचारियों के भुगतान का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से बिल प्रस्तुत नहीं करने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। फिर भी विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करेगा।
डॉ विकास मारवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पाली
Published on:
04 Dec 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
