
कोरोना ने अटकाए नौनिहालों के प्री-स्कूल किट
पाली. कोरोना के चलते पिछले करीब एक वर्ष से आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने से नौनिहाल केन्द्रों पर नहीं आ रहे। हाल ही में केन्द्र पर आने वाले बच्चों के लिए प्री-स्कूल किट खरीदे गए। लेकिन कोरोना के चलते सभी केन्द्रों पर इनका वितरण नहीं हो सका। ऐसे में समेकित बाल विकास विभाग के कार्यालय परिसर में प्री-स्कूल किट पड़े है।
यह होता है किट में
केन्द्र पर आने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से प्री स्कूल किट खरीदे जाते है। इनमें रंगीन चार्ट पेपर, स्टेल, बिल्डिंग ब्लॉक्स, पेंसिल कवर, मोम कलर, कलर चॉक, स्लेट पैंसिल, पैंसिल पैकेट, शैक्षिक खिलौने आदि सामग्री शामिल होती है।
इन्होंने कहा इन्होंने कहा
कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्री स्कूल किट वितरित कर दिए है। कोरोना के चलते वीकेंड लॉकडाउन होने के चलते अभी इनका वितरण रोका हुआ है। शेष केन्द्रों पर जल्द वितरित कर देंगे।
- शांता मेघवाल, उपनिदेशक, समेकित बाल विकास विभाग, पाली
Published on:
18 Apr 2021 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
