26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में तीन दिन दिखाई देगी तूफानी तबाही, चंद घंटों की दूरी, हो जाएं सावधान!

Rad Alert Issued In Rajasthan : अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय तेजी से आगे बढ़ रहा है और राजस्थान में तीन दिन तक तूफानी तबाही का आलम दिखाई दे सकता है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए पूरे राजस्थान में सतर्कता और सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश जारी हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update : Weather will change again, heavy rain in Rajasthan, alert issued

Rad Alert Issued In Rajasthan : अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय तेजी से आगे बढ़ रहा है और राजस्थान में तीन दिन तक तूफानी तबाही का आलम दिखाई दे सकता है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए पूरे राजस्थान में सतर्कता और सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश जारी हो चुके हैं। बतादें कि 16 से 18 जून तक पांच जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। यहां 200 एमएम से ज्यादा बारिश और 80 किमी. की रफ्तार से आंधी का जोर रहने की संभावना है। जबकि दर्जनभर से अधिक जिलों में भारी बारिश और अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

चंद घंटों बाद दिखाई देगा तबाही का मंजर

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा का कहना है कि बिपरजाॅय का असर 16 जून से दिखाई देगा और 20 जून तक आंधी-बारिश की संभावना है। 16 जून को बाड़मेर और जालोर में दोपहर से ही भारी बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है। इसके पहले 15 जून को ही मारवाड़ के कई जिलों में दोपहर बाद हवाएं और हल्की बारिश शुरू हो सकती है। उधर, 17 जून को चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा।

बढ़ रहा है रेड अलर्ट का दायरा
मौसम विभाग ने बुधवार को 16 व 17 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। लेकिन 24 घंटे बाद ही तूफान की ताबाही का दायरा बढ़ गया है। अब 18 जून के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि गुजरात से प्रवेश करने वाली चक्रवाती तबाही अजमेर जिले तक अपना असर दिखाएगी। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर और अजमेर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया।

राजस्थान 1998 में झेल चुका है चक्रवात का असर
मौसम विभाग की माने तो अरब सागर से उठा तूफान 1998 में जून के दौरान ही राजस्थान में तबाही के निशां छोड़ चुका है। हालाकि उस दौरान गंभीर साइक्लोन था, जो गुजरात से तबाही मचाता हुआ जोधपुर तक आया था। उस दौरान जोधपुर, जालाेर और आसपस के इलाकों में भारी बारिश का दौर चला था। बतादें कि 5 जून को अबर सागर में बने गंभीर साइक्लोन का असर 10 जून तक रहा था। इस बार अति गंभीर साइक्लोन आने को है, जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यूं दिखाई देगा तीन दिन असर
16 जून को जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज के साथ छींटे और जोधपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बाड़मेर और जालोर में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में भारी बारिश होगी। उधर, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डंगरपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और बीकानेर और जयपुर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होगी। बाड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली के लिए चक्रवाती तूफान रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक में भारी बारिश होगी। उधर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 जून को अजमेर के लिए चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। उधर, जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।