scriptलहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या की आशंका | Dead body of a young man found bleeding, fear of murder | Patrika News
पाली

लहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस जुटी जांच में, जमा हुए लोग

पालीJan 24, 2022 / 01:09 am

rajendra denok

लहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

लहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पाली। शहर के भैरूघाट रोड पर नर्सिंग सिनेमा के पास रविवार रात को एक young man का लहूलुहान शव मिला। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर police भी मौके पर पहुंची। Dead body को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया murder की आशंका जता रही है। जानकारी के अनुसार शहर के नर्सिंग सिनेमा के निकट एक युवक का लहूलुहान शव मिला, जिसका सिर व मुंह पत्थरों से वार कर कुचला हुआ था। वहां से गुजर रहे शहर के बाबूलाल बोराणा व मनीष राठौड़ ने खून से सने युवक को देखा तो police को सूचना दी। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। young man की शिनाख्त नाडी मोहल्ला निवासी नौशाद पुत्र मुराद अली के रूप में हुई है। युवक का शव देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मृतक को लेकर ट्रोमा सेंटर पहुंची, जहां से शव को mortuary में ले जाया गया। वहां भी काफी तादाद में लोग जुट गए। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या के एंगल से ही देख रही है।
रंजिश के चलते murder की आशंका

नौसाद के भाई की एक युवक से रंजिश चल रही हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में मामले भी दर्ज हैं। ऐसे में रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस की जांच में ही इस मामले का सही खुलासा हो सकेगा।
CCTV कैमरे भी टूटे मिले

घटना स्थल के निकट एक दुकान के बाहर पुलिस को टूटा हुआ सीसीटीवी कैमरा मिला। फिलहाल पुलिस ने यहां से डीवीआर जब्त की है।

Hindi News / Pali / लहूलुहान मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो