
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते लोग।
महाराणा प्रताप की 426वीं पुण्य तिथि शुक्रवार को पाली शहर के जूनी कचहरी में श्रद्धा से मनाई गई। महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समिति व नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों ने प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
समिति सहसचिव रितेश छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, समिति अध्यक्ष शैतानसिंह सोनिगरा, संयोजक उगमराज सांड, सचिव चम्पालाल सिसोदिया, उपाध्यक्ष अनोपसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कुलदीपसिंह सोनिगरा, तरुणसिंह चौहान, प्रवीण शर्मा, जगपालसिंह सोनिगरा, पार्षद विकास बुबकिया, राधेश्याम चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश नाहर, नरपत दवे के साथ धानमंडी व्यापार संघ के व्यापारी और अन्य लोग शामिल रहे।
शिव सेना की ओर से शिव सैनिकों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में विशाल सैनी ने प्रताप के जीवन से सीख लेने को कहा। इस मौके कार्यवाहक जिला प्रमुख दीपक जोशी, उप जिला प्रमुख अरविन्द बंजारा, ज़िला महासचिव प्रकाश वैष्णव, रमेश बंजारा, जब्बरसिंह, जुगल किशोर जोशी, भागीरथ बंजारा, देवराज रांगी, मोहित तेजी आदि मौजूद रहे।
गिरादड़ा। रूपावास विद्यालय में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर हरि भाई पटेल, रूपावास सरपंच सुरेश बंजारा, श्रवण बंजारा, श्रीदेवी पटेल, रतन लाल, देवेंद्र सिंह राठौड़, हरीश सुखाड़िया, कंचन पन्नू, सुमन राठौर, सुरेश चौहान, भीमाराम सोलंकी, तेजाराम जाम्बडा मौजूद रहे।
Published on:
19 Jan 2024 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
