11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राज्य सरकार से निशुल्क मिल रहे मोबाइल लेने जा रही दादी व पोती को अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया, पोती की मौत

गंभीर घायल दादी व चाचा को अस्पताल में कराया भर्ती, पोती का शव मोर्चरी में रखवाया

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 04, 2023

राज्य सरकार से निशुल्क मिल रहे मोबाइल लेने जा रही दादी व पोती को अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया, पोती की मौत

हादसे के बाद घायल दादी व चाचा को लेने पहुंची एम्बुलेंस।

Death of Girl Student in Road Accident in Pali : राज्य सरकार से निशुल्क मिल रहे मोबाइल फोन लेने मंगलवार को अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर दादा संग पाली जिले के बिरामी गांव से सुमेरपुर जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसा सांडेराव दुजाना पुलिया के पार करते ही हुआ, जहां अज्ञात वाहन छात्रा को कुचलते हुए निकल गया। वहीं हादसे में छात्रा के चाचा व दादी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व बिरामी के लोगों ने बालिका का शव मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं दोनों घायलों को सांडेराव में भर्ती कराया, जहां से रैफर किया गया।

पुलिस के अनुसार राज्य सरकार की योजना के तहत 80 वर्ष की विधवा हेमी देवी मेघवाल तथा उसकी 20 वर्ष की पोती अरुणा कुमारी मेघवाल दोनों नि:शुल्क मोबाइल फोन लेने के लिए तगाराम के साथ बाइक पर मंगलवार को नौ बजे बिरामी गांव से रवाना हुए थे। करीब 8 किलोमीटर दूर फोरलेन हाइवे पर दुजाना साण्डेराव पुलिया पार करते ही एक अज्ञात वाहन चालक ने इन्हें चपेट में ले लिया।

सूचना पर साण्डेराव थानाधिकारी भारत सिंह रावत मय पुलिस दल पहुंचे। वहीं बिरामी से महिपाल सिंह करणोत, प्रेमसिंह राजपुरोहित, घीसूलाल मेघवाल सहित ग्रामीण पहुंचे। सभी को एम्बुलेंस से साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। छात्रा का शव मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं तगाराम व हेमी देवी को सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की है।

दो दिन पहले ही अरुणा का जन्म दिन मनाया
हादसे में मृत छात्रा अरुणा का दो दिन पहले ही जन्मदिन था। उसने अपने परिवार व सहेलियों संग हंसी-खुशी जन्मदिन मनाया था। राज्य सरकार की योजना के तहत छात्राओं को दिए जाने वाले मोबाइल फोन को लेकर भी वह काफी खुश थी। लेकिन, हादसे ने परिवार की खुशियां ही छीन ली।