Snake Bite : मां का अजमेर में चल रहा उपचार
Snake Bite : पाली जिले के बाबरा कस्बे में शनिवार रात घर में सो रहे मां-बेटे को सर्प ने डस लिया। जिससे वे अचेत हो गए। उन्हें उपचार के लिए ब्यावर अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान मासूम पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसकी मां का अजमेर अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार नई कॉलोनी स्थित एक मकान में शनिवार रात को घर में सो रही बाबरा निवासी शारदा पत्नी टोनी पंवार व उसके चार वर्षीय मासूम पुत्र हरीश को एक सांप ने डस लिया। दोनों को अचेत अवस्था में ब्यावर अस्पताल ले जाया गया। हरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि शारदा को गम्भीरावस्था में अजमेर रेफर किया। वहां उसका उपचार जारी है। सर्पदंश से मासूम हरीश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घर में घुसकर की मारपीट, छह जनों के खिलाफा मामला दर्ज
सोजत थाना क्षेत्र की एक महिला ने छह जनों के खिलाफ उसके घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि बासनी मुथा सोजत निवासी सुकड़ी उर्फ सुकीदेवी पत्नी भुंडाराम बावरी ने रिपोर्ट दी कि गांव के ही बाबुलाल बावरी पुत्र धन्नाराम सहित छह जनों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।