पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Death of young man due to drowning in river in Pali पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के मिरगेश्वर ग्राम में सोमवार को गणपति प्रतिमा विसर्जित के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद बाली थानाधिकारी विक्रम सिंह सादु व हेड कास्टेबल भगवत सिंह देवड़ा मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा सेवाड़ी की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मिरगेश्वर ग्राम स्थित नदी पर गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान कोट बालियान निवासी हरीश (32) पुत्र अमराराम मेघवाल की नदी में डूबने से मौत हो गई। सरपंच छेलसिंह चौहान ने बताया कि मृतक हरीश विवाहित था और उसके एक बच्ची और मां भी है। पिता का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। हरीश के निधन से परिवार पर भारी संकट पड़ा है। उन्होंने बताया कि हरीश मिलनशार व्यक्ति था। मृतक के परिजनों को ढाढ़स देने के लिए घनश्याम सिंह, शिवपाल सिंह, अमराराम मेघवाल, सकाराम मेघवाल सहित गांव के बड़ी सख्या में लोग मृतक परिवार के साथ मोर्चरी में मौजूद रहे। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
प्रतिमा विर्सजन कार्यक्रम को रोका
नदी में युवक की डूबने से हुई मौत के बाद गणपति विसर्जन कार्यक्रम को रोक दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की भीड़ रही।