
जनसंख्या समाधान अधिनियम पारित एवं लागू कराने को किया प्रदर्शन, पीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
पाली। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या विस्फोट से संसाधनों के साथ ही सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण संकट हो रहा है। इस स्थिति से बचाने के लिए जनसंख्या समाधान अधिनियम संसद से पारित एवं लागू करने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न संकट से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जनसंख्या समाधान फाउंडेशन समर्थन करता है। फाउंडेशन का मानता है कि जनसंख्या कम होती तो अस्पताल में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होती।
बढ़ती आबादी के कारण अतिक्रमण एवं प्रदूषण फैल रहा है। इससे जीव-जंतुओं की लाखों प्रजातियां विलुप्त हो रही है। जंगल नष्ट हो रहे है। भविष्य में खाने को पर्याप्त अनाज भी पैदा नहीं होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भंवरनाथ योगी, दीपिका कटारिया, महेन्द वैष्णव, कुलदीप पंवार समेत कई लोग मौजूद थे।
Updated on:
09 Jul 2021 08:08 pm
Published on:
09 Jul 2021 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
