पाली

video…पाली के मेडिकल कॉलेज में किया ऐसा…

मेडिकल विद्यार्थियों को पहनाया सफेद कोट

less than 1 minute read
Jan 10, 2023
video...पाली के मेडिकल कॉलेज में किया ऐसा...

पाली। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वर्ष 2022 बैच के नए विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजित किया गया। माता सरस्वती की वंदना के साथ शुरू कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका कुमावत ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक वर्मा ने नए विद्यार्थियों को सफेद कोट की गरिमा बताते हुए कहा कि इस कोट का सफेद रंग शांति, निष्ठा, मर्यादा, सहृदयता और हमारी समाज व मरीज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस संदेश को जीवन में उतार कर एक अच्छा और संवेदनशील चिकित्सक बनने का प्रयास करना चाहिए। इसके बाद विद्यार्थियों को चिकित्सक शिक्षकों ने सफेद कोट पहनाए।

डॉ. अभिनव पुरोहित ने विद्यार्थियों को महर्षि चरक शपथ दिलवाई। संचालक डॉ. चेरी शाम्भवी ने बताया कि व्हाइट कोट सेरेमनी का इतिहास 1990 से यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से प्रारंभ हुआ। इस मौके डॉ. अरुणा सोलंकी, बांगड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास, डॉ. मोनिका गौड़ सहित मेडिकल कॉलेज एवं बांगड़ चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सक शिक्षक उपस्थित रहे।

Published on:
10 Jan 2023 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर