जोधपुर जिले में होना था सप्लाई। पुलिस ने टैंकर की तलाशी में 92 कट्टों में भरा 1867 किलो 307 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया।
Doda- post recovered in Pali Rajasthan : पाली आबकारी पुलिस ने ब्यावर जिले के बर के निकट मंगलवार को एक टैंकर से 92 कट्टों में भरा 1867 किलो 307 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पाली आबकारी पुलिस उप अधीक्षक विकास बिठू ने बताया कि बर के निकट मंगलवार को जैतारण आबकारी पेट्रोलिंग ऑफिसर सुरेन्द्रसिंह मय जाप्ता ने ब्यावर से जोधपुर की तरफ जा रहे एक टैंकर को नाकाबंदी के दौरान रुकवाया। टैंकर की तलाशी में 92 कट्टों में भरा 1867 किलो 307 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया।
आबकारी पुलिस ने एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर डोडे से भरे टैंकर को जब्त कर चालक बाड़मेर जिले के सैतराऊ (रामसर) निवासी आरोपी रामाराम (20) पुत्र भलाराम जाट को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये माल जोधपुर जिले में सप्लाई किया जाना था।