पाली

MD Drug Supply : राजस्थान के इस शहर से ड्रग के रॉ-मैटेरियल की गुजरात में होती थी आपूर्ति, पढ़े पूरी खबर

खतरनाक मादक पदार्थ एमडी तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ-मैटेरियल की आपूर्ति गुजरात में राजस्थान से हो रही थी।

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
MD Drug Supply : राजस्थान के इस शहर में ड्रग के रॉ-मैटेरियल की गुजरात से होती थी आपूर्ति, पढ़े पूरी खबर

खतरनाक मादक पदार्थ एमडी तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ-मैटेरियल की आपूर्ति गुजरात में राजस्थान के पाली जिले से हो रही थी। सूरत क्राइम ब्रांच ने रोहट के पाती गांव में छापा मार 11 किलोग्राम ड्रग बनाने का कच्चा सामान बरामद किया है। सूरत पुलिस एवं रोहट पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पाती गांव में करीब दस किलो अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद किया था। इस मामले में पुलिस अपने साथ बरामद हुआ माल गुजरात लेकर गई है। पाती गांव का आरोपी पर्वतसिंह पुत्र माधुसिंह राजपुरोहित फरार है। गौरतलब है कि सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक जेएन झाला मय टीम ने एक मामले में पाली जिले के नाना निवासी ब्रिजेश पुत्र भगवान जैन से पूछताछ की तो सामने आया कि रोहट थाना क्षेत्र के पाती निवासी पर्वतसिंह पुत्र माधुसिंह राजपुरोहित के घर के बाड़े में अवैध मादक पदार्थ छुपाकर रखा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर पर्वतसिंह के घर के बाड़े में से 11 किलो मादक पदार्थ एमडी जब्त किया था। सूरत पुलिस आरोपी ब्रिजेश जैन को भी साथ ले गई है।

Updated on:
21 Sept 2023 11:27 am
Published on:
21 Sept 2023 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर