पाली. आज से एक वर्ष पूर्व शहर के निकट ढोला गांव में हुई अतिवृष्टि के चलते पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया था। पानी की निकासी नहीं होने के कारण गांव के लोग रात में सोये और सुबह तक पूरे गांव में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। जीवन बचाने के लिए लोग मकानों की छत पर रात भर बैठे रहे थे। पूरे गांव में लोगों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था। इस घटना को बीते एक साल पूरा होने को है, मगर आज तक उस घटना के निशान गांव में आज भी मौजूद है। स्थानीय नेताओं और सांसद ने स्वयं वहां जाकर लोगों से पानी की निकासी का वादा किया था। मगर आज भी पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। एेसे में एक बार फिर बारिश का मौसम आ गया। घटना के बाद सांसद, विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री ने पानी की निकासी को लेकर एक अंडरब्रिज बनाने का आश्वासन तक दिया था। मगर हालात जस के तस होने के कारण लोगों को फिर डर सताने लगा है। इसी बात को लेकर ढोला गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में सरपंच सरोज कंवर के नेतत्व में गोरधन सिंह, लालाराम, पुराराम, महिपाल सिंह, घीसूसिंह, भूराराम, गेनाराम, हमीराराम सहित कई ग्रामीण शामिल थे।