29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

education department…इन लोगों का पूरे प्रदेश में बढ़ेगा मान

विद्यालयों में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान करने को मांगे आवेदन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jun 04, 2023

education department...इन लोगों का पूरे प्रदेश में बढ़ेगा मान

education department...इन लोगों का पूरे प्रदेश में बढ़ेगा मान

इन लोगों का पूरे प्रदेश में बढ़ेगा मान
विद्यालयों में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान करने को मांगे आवेदन

प्रदेश के स्कूलों की काया बदलने में सरकार के साथ भामाशाहों का योगदान भी सराहनीय है। ऐसे भामाशाहों का शिक्षा विभाग की ओर से राज्य व जिला स्तर पर मान बढ़ाया जाएगा। सम्मान के लिए प्रदेश व सभी सीबीइओ/पीइइओ से उनके क्षेत्र के विद्यालयों में कार्य करवाने वालों भामाशाहों के आवेदन ज्ञान संकल्प पोर्टल पर ऑनलाइन भरवाने है। ये आवेदन 20 जून तक भरवाए जा सकते हैं। इसमें वे ही लोग पात्र होंगे, जिन्होंने 1 अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच सहयोग किया है।
ऐसे होगा सम्मान
-1 करोड़ से अधिक राशि का सहयोग करने वाले भामाशाहों काे राज्य विभूषण सम्मान।

-30 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक सहयोग करने वाले भामाशाहों को राज्य शिक्षा भूषण सम्मान।
-50 लाख या उससे अधिक राशि के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरक राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे।
-1 लाख से 30 लाख रुपए तक सहयोग करने वाले भामाशाहों को जिला स्तर पर शिक्षा श्री सम्मान दिया जाएगा।
- 5 लाख से 50 लाख रुपए से कम तक का सहयोग करने के लिए प्रेरित करने वालों को प्रेरकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

भूमि व भवन देने वालों के लिए प्रमाण जरूरी
भामाशाह की ओर से स्कूल को भूमि दी गई है तो सक्षम अधिकारी की ओर से आवेदन करने पर राशि का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। सामग्री देने पर उसका बिल, भवन सुपुर्द किया है तो समसा के तकनीकी/सक्षम अधिकारियों की ओर से लागत राशि का प्रमाण पत्र होना जरूरी होगा। इन दस्तावेजों को पीइइओ/सीबीइओ/डीइओ/सीडीइओ की ओर से ऑनलाइन आवेदन में दान राशि का परीक्षण कर पोर्टल पर भरते हुए प्रमाणित करेंगे। निदेशालय स्तर पर केवल राज्य स्तरीय आवेदन का ही सत्यापन किया जाएगा।

मांगे गए हैं आवेदन

भामाशाहों का सम्मान करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यदि किसी प्रेरक ने एक से अधिक भामाशाहों को प्रेरित किया तो उसका राज्य स्तर पर सम्मान तभी होगा, जब किसी भामाशाह का राज्य स्तर पर चयन होगा।
मदन पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारिम्भक, मुख्यालय, पाली