30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ बदमाश : यहां दिनदहाड़े एक दुकान के गल्ले से उड़ाई नकदी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

दुकानदार चिल्लाता रहा और बदमाश आंखों के सामने बाइक से फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 30, 2025

बदमाश बेखौफ : यहां दिनदहाड़े एक दुकान के गल्ले से उड़ाई नकदी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

निमाज कस्बे में इलेक्ट्रिक व हार्डवेयर की दुकान पर चोरी की वारदात करते बदमाश।

निमाज(पाली)। ब्यावर जिले के निमाज कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक दुकान के गल्ले में से नकदी उठा कर फरार हो गए। दुकानदार चिल्लाता रहा और बदमाश आंखों के सामने बाइक से फरार हो गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। लेकिन बदमाशों का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा है।

दुकान मालिक तुलसीराम गोयल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीबन बारह बजे जैतारण मार्ग स्थित उसकी इलेक्ट्रिक व हार्डवेयर की दुकान पर उसका पुत्र बैठा था। इसी दौरान बाइक पर दो जने आए। उन्होंने सामान खरीदने के बहाने उसके पुत्र को बातों में उलझाया और मौका देखते ही एक जने ने दुकान के गल्ले में रखी पंद्रह हजार की नकदी चुरा ली। गल्ले पर बैठा उसका पुत्र चिल्लाया, तब तक दोनों बदमाश बाइक से सवार होकर बस स्टैंड की ओर भाग गए।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी राकेश शर्मा ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मुख्य आरक्षी राकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

Story Loader