6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंटेनर-डंपर हादसे के बाद लगी आग : कंटेनर में भरी लग्जरी कारें खाक, चालक ने कूदकर बचाई जान

दमकल गाडि़यों ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 09, 2025

कंटेनर-डंपर हादसे के बाद लगी आग : कंटेनर में भरी लग्जरी कारें खाक, चालक ने कूदकर बचाई जान

हादसे के बाद कंटेनर व डंपर में लगती आग।

सांडेराव (पाली)। पाली जिले के सिंदूरू सरहद पर नेशनल हाईवे 62 पर वन वे के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कंटेनर व डंपर की टक्कर से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा कंटेनर चालक ने केबिन से बाहर कूद कर जान बचाई तथा कंटेनर में भरी आठ कार जलकर खाक हो गई।

सूचना पर सांडेराव पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा मौके पर तखतगढ़, सुमेरपुर, फालना एवं रानी से अग्निशमन वाहनों ने आकर आग पर काबू पाया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम रहा। दुर्घटना में घायल कंटेनर चालक एजाज अंसारी को राजकीय अस्पताल सांडेराव लाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बांगड़ अस्पताल रेफर किया। सूचना पर सुमेरपुर सदर के थानाधिकारी भगाराम मीणा तथा डिप्टी सुमेरपुर एवं तहसीलदार सुमेरपुर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

वन वे कारण हो रहे हैं हादसे

बिरामी टोल के अधिकृत ठेकेदारों की ओर से सड़क की मरमम्त के लिए कार्य दे रखा है। जिसको अलग-अलग ठेकेदारों की ओर से नेशनल हाईवे के मरम्मत का कार्य करवा रहे हैं। लेकिन मनमाने तरीके से वन वे एवं जब मर्जी आए तब सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर देते हैं। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कुछ महीने पहले ही वन वे के कारण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।

नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग एवं लंबे समय तक करने के कारण वन वे कर देते है। जिसके कारण सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ रहा है।