
पाली जिले के गुंदोज गांव में किराणा दुकान में आग से जला सामान।
पाली जिले के गुंदोज गांव के बस स्टैंड के पास स्थित एक खुदरा किराणा दुकान में गुरुवार रात करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने शादियों की सीजन को देखते हुए कुछ दिनों पहले ही माल का स्टॉक किया था।
गुड़ा एंदला थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुंदोज बस स्टैंड के पास घांची समाज भवन के बाहर एक रामदेव ट्रेडर्स में गुरुवार रात करीब तीन बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने दुकान मालिक और दमकलकर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो मंजिला किराणा दुकान का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।
वही दीवारों में भी दरारें आ गई। पटवार हल्का से भीखाराम आर्य, पटवारी सुनीता मकवाना, रेणु गोस्वामी ने मौके पर पहुंच रिपोर्ट बनाई। दुकान मालिक गुंदोज निवासी कालूराम पुत्र करनाराम घांची ने शादियों का सीजन को देखते हुए दो दिन पहले ही माल का स्टॉक किया था। उसने बताया कि दुकान में रखे उसके सरकारी व अन्य दस्तावेज भी जल गए। वही लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
Published on:
17 Nov 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
