पाली

यहां सड़क पर चलती 108 एम्बुलेंस बनी आग का गोला, पायलट व ईएमटी ने कूदकर बचाई जान, देखें पूरा वी​डियो…

Fire in 108 Ambulance in Pali: दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
रोहट के निकट 108 एम्बुलेंस में लगी आग

Fire in 108 Ambulance in Pali: पाली जिले के रोहट क्षेत्र के अरटिया बोर्ड के निकट जोधुपर रोड पर शनिवार को सड़क पर चलती 108 एम्बूलेंस में आग लग गई। जिससे एम्बुलेंस में सवार पायलट व ईएमटी की सुझबूझ से जान बच गई। लेकिन, एम्बुलेंस आग का गोला बनकर जलकर राख हो गई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह पाली सदर थाना की एम्बुलेंस जोधपुर में मरीज छोड़कर वापस पाली जा रही थी कि अरटिया बोर्ड के निकट एम्बुलेंस में अचानक तेज बदबू आनी शुरू हो गई तो पायलट ने एम्बुलेंस का अरटिया बोर्ड के निकट रोककर एम्बुलेंस का बोनट खोल कर देखा तो उसमें आग लग रही थी ओर अचानक आग तेज हो गई। वहां से पायलट व ईएमटी ने दूर जाकर अपनी जान बचाते हुए पुलिस व दमकल को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रोहट पुलिस व पाली से एक दमकल मौके पर पहुंचे तब तक एम्बुलेंस में आग तेज हो गई ओर एम्बुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रोहट थाना एएसआई सुरजीतसिंह मया जाप्ता ने मौके पर पहुंचकर यातायात एक तरफ करवाया। एम्बुलेंस की आग में पूरी तरह से काबू पाने के बाद यातायात सुचारू किया गया।

Updated on:
02 Sept 2023 02:50 pm
Published on:
02 Sept 2023 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर