
,
Orange Alert : राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 28 मई तक आंधी-बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही 24 व 25 मई को करीब आधा दर्जन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके तहत भारी आंधी-अंधड़ की संभावना जताई जा रही है। उधर, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।
जयपुर संभाग पर रहेगा ज्यादा जोर
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 22 मई को कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। शाम को मौसम का मिजाज बदलेगा और रात तक बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में आने वाले संभागों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग ने 24 मई को झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और 50 किलोमीटर की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है। इसी प्रकार 25 मई को जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और नागौर में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
42 से 32 डिग्री पर आएगा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। अभी 42 डिग्री पर चल रहा तापमान 26 मई को 32 डिग्री पर आ सकता है। जयपुर के आगामी दिनों के अधिकतम तापमान की बात करें तो 23 मई को 41, 24 मई को 39, 25 मई को 33, 26 मई को 32, 27 मई को 33 और 28 मई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है। यानि 26 मई को तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज होगा।
नौ तपा में सबसे कम तापमान
मौसम में आए बदलाव को देखें तो पूर्वानुमान के हिसाब से जयपुर में 26 मई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री पर आ सकता है। जो नौ तपा के दौरान बीते वर्षों में सबसे कम होगा। बड़ी बात यह है कि राजधानी में 26 से 28 मई तक रात के तापमान में भी अन्य दिनों के मुकाबले 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी।
Published on:
22 May 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
