-पाली जिले के सोजत क्षेत्र के सांडिया ग्राम सरहद की घटना
पाली/सोजत। Road accident in pali ; जिले के सोजत क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 स्थित सांडिया ग्राम सरहद में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वनकर्मी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चंडावल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की।
सोजत थानाप्रभारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि शनिवार अलसुबह सियाट नर्सरी वनकर्मी चंडावल निवासी सहदेव जाट (55) पुत्र हीरालाल जाट अपनी ड्यूटी कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इस दौरान सांडिया ग्राम सरहद में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर सोजत व चंडावल पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव कब्जे में लेकर चंडावल चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सोजत पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई। वनकर्मी के आकस्मिक दुर्घटना में मौत हो जाने पर सियाट नर्सरी वनकर्मियों में शोक की लहर छा गई।