सरकारी योजनाओं के नाम से ठगी करने के कई गिरोह सक्रिय
रोहट. सरकारी योजनाओं ने नाम से ग्रामीणों के साथ ठगी करने वाले कई गिरोह जिले में सक्रिय हैं। जो एक गांव से दूसरे गांव घूमते रहते हैं और ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर फरार हो जाते हैं। अधिकतर वारदातों में ग्रामीण पुलिस तक पहुंचते नहीं है।
रोहट क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में ग्रामीणों के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के नाम से ठगी करने वाले तीन आरोपी सोजतसिटी निवासी प्रवीण पुत्र पुखाराम प्रजापत, चावडिय़ा कला जैतारण निवासी ओमप्रकाश पुत्र मालाराम प्रजापत, जानासनी जैतारण हाल खेड़बर्मा गुजरात निवासी भरत कुमार पुत्र सम्पत प्रजापत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह लोग गुजरात के खेड़बम्हा से हल्का माल थोक के भाव खरीदते थे और इनाम की रसीद बुक लेकर गांवों में निकल जाते थे। यह लोग गांवों में घूम-घूमकर ग्रामीणों को झांसे में लेकर कू पन का लालच देकर धोखाधड़ी कर रुपए ले जाते थे। वापस नहीं आते थे। इन लोगों ने कई गांवों में ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं।
दो दिन रिमांड बढ़ाया
रोहट क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में दो महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर आठ-आठ हजार रुपए ले जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सोजतसिटी निवासी प्रवीण पुत्र पुखाराम प्रजापत, चावडिय़ा कला जैतारण निवासी ओमप्रकाश पुत्र मालाराम प्रजापत, जानासनी जैतारण हाल खेड़बर्मा गुजरात निवासी भरत कुमार पुत्र सम्पत प्रजापत को तीन दिन रिमांड अवधि पूरी होने के बाद फिर से न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन और रिमांड पर भेज दिया गया।
मंदिर सहित चार मकानों के ताले तोड़े, चोर पुलिस पकड़ से दूर
सोमेसर. निकटवर्ती निम्बाड़ा कस्बे में सोमवार रात को चोरों ने चार मकानों सहित एक मन्दिर के ताले तोड़े तथा जो कुछ हाथ लगा लेकर चले गए। लेकिन मामले में पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं जुटा सकी है
ज्ञात रहे कि गांव के महादेव मन्दिर का ताला तोड़ चोर शिवजी की चांदी की मूर्ति ले गए। साथ ही चैनसिंह पुत्र भेरूसिंह के घर से सोने-चांदी के गहने, कैमरा व नकर राशि ले गए। शिवसिंह पुत्र गोरधनसिंह के मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी ले गए। शिवसिंह पुत्र रामचन्दसिंह व मंगलसिंह पुत्र दलपतसिंह के मकान का ताला तोड़कर घर का पूरा सामान बिखेर दिया तथा जो कुछ हाथ लगा लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से भी मिले तथा चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग की।