
किशोरी व विवाहिता ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान, दो परिवारों में छाया मातम
- पाली जिले के रानी स्टेशन के निकट रेलवे ट्रेक पर मिले शव
पाली। रानी थाना क्षेत्र के रानी-जयपुर रेलवे ट्रेक पर गुरुवार को एक किशोरी व विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
रानी थानाधिकारी परबत सिंह के अनुसार बिजोवा निवासी सविता (30) पत्नी भोलाराम चौधरी व भगवानपुरा निवासी भावना (16) पुत्री कलाराम भाट, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रेलवे टे्रक पर पहुंची। उन्होंने अरावली एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद ट्रेन रोकी गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है। प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को रक्षासुत्र बांधकर भाई का रिश्ता किया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
25 Apr 2019 06:15 pm
Published on:
25 Apr 2019 06:12 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
