
पढि़ए : आखिर युवाओं ने किसके लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ
पाली। पाली-जोधपुर मार्ग पर नियम विरूद्ध दो टोल वसूले जाने के मामले को लेकर बुधवार को बांगड़ कॉलेज परिसर स्थित महादेव मंदिर में युवाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान उन्होंने आहुतियां देते हुए जिम्मेदारों को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से कामना की। जिससे की इस मार्ग पर नियम विरूद्ध वसूले जा रहे दो टोल में से एक को बंद किया जा सके। इस दौरान जितेन्द्र कुमावत, एबीवीपी के विभाग संयोजक अक्षयपुरी, शुभम कुमावत, रणवीर मालवीय, लोकेश वैष्णव, हितेश आदि उपस्थित रहे।
बंद हो नियम विरूद्ध टोल वसूली
काम-काज के सिललिसे में माह में कई बार जोधपुर आना-जाना पड़ता है। महज 75 किलोमीटर की दूरी के बीच दो टोल वसूले जाना गलत है। एक टोल बंद करना चाहिए। हजारों वाहन चालकों को राहत मिल सके।
- पंकज ओझा, अध्यक्ष, नगर परिषद ठेकेदार संघ
जनप्रतिनिधि भी आगे आए
जोधपुर-पाली मार्ग पर नियम विरूद्ध दो टोल वसूले जा रहे है। जिले के जनप्रतिनिधियों को भी इस मुद्दें पर आगे आकर जनता की आवाज को आगे तक पहुंचाना चाहिए। जिससे की कुछ समाधान हो सके।
- वैभव सोनी, छात्र
Published on:
14 Apr 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
