2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह…पर झूम उठे श्रद्धालु

- गजानन मंदिर पर फाग महोत्सव सम्पन्न, पुष्पों से खेलाई होली

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 03, 2022

राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह...पर झूम उठे श्रद्धालु

राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह...पर झूम उठे श्रद्धालु

पाली/सोजत। phagotsav : दूधिया रोशनी के बीच भजनों की बहती सरिता, चहुंओर बरसते फूल, धर्ममयी माहौल में फाल्गुनी भजनों पर थिरकते श्रद्धालु। कमोबेश कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार रात्रि में जिले के सोजत के नयापुरा स्थित गजानन मंदिर पर फाग महोत्सव में देखने को मिला। यहां फाग महोत्सव में भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी तथा मंदिर पर भगवान गजानन को पुष्पों से होली खेलाई गई।

फाग महोत्सव में भजन गायकों ने राधिका गौरी से बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह..., बोल गणपत सुंडालो थारी अरज करू मैं वेगा आयजौ रे गणपत सुंडालो..., छेड़ो न कृष्ण कन्हैया ओ गोकुल वाले भैया..., आज बिरज माय होली ओ रसिया... की प्रस्तुतियां दी गई। जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके भजन गायक हरिनारायण पाराशर, बहादुरसिंह खीची, प्रहलाददास अग्रवाल, पार्षद ऐश्वर्या सांखला, राजेश सांखला, नत्थमल सोलंकी, डुंगाराम प्रजापत, भवानीशंकर जांगिड़, श्यामसुंदर शर्मा, मदनभाई मोदी, सुनिल शर्मा, अशोक जांगिड़, ताराचंद, सत्यनारायण, लक्ष्मीनारायण, सुनिल जांगिड़, अनिल ओझा, विकास जांगिड़, गजेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

मनमोहन शिव मंदिर पर फागोत्सव आज
आइओसी कॉलोनी स्थित मनमोहन शिव मंदिर पर चारभुजा फाग महोत्सव समिति द्वारा शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे फाग उत्सव का आयोजन होगा। जिसमें भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। पुष्पों से भगवान शिव को होली खेलाई जाएगी। यह जानकारी समिति के श्यामसुंदर शर्मा ने दी।

चंग की थाप पर थिरक रहे युवा
सोजत। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दिन ढ़लते ही रंग बिरंगी पारम्परिक वेशभूषा कुर्ता-धोती व पगडी बांधे युवाओं की टोली चंग की थापों पर फागुन के गीत गाते हंसी ठिठोली करते जीवन के उल्हास का भरपुर रस उठाते नजर आ रहे है। फाल्गुन मास की मस्ती का असली आनंद विभिन्न समाज के युवक युवतियां उठाते नजर आ रहे है। फाल्गुन मास के चलते युवक युवतियां बाजार में चंग की थाप पर तरंग में थिरकने का आनंद ले रहे है। वही विभिन्न गली मोहल्लो में रात्रि में चंग की थाप पर नाचते नजर आ रहे है।