7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा : गैस टैंकर में घुसी जीप, दो लोगों की दर्दनाक मौत

हादसा इतना भयानक था की जीप के आगे की सीट पर बैठे दो जने बुरी तरह से फंस गए

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 06, 2025

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा : गैस से भरे टैंकर में घुसी जीप, दो लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त जीप।

Pali News : पाली जिले के सुमेरपुर शहर से जुड़े नेशनल हाइवे स्थित पालड़ी जोड के पास जीप को पीछे से टैंकर ने टक्कर मारी। जिससे आगे चल रहे गैस टैंकर से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भिड़ंत इतनी भयानक थी कि जीप के आगे की सीट पर बैठे दो जने बुरी तरह से फंस गए। गनीमत रही कि आगे चल रहा गैस का टैंकर खाली था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

सूचना पर पहुंची शिवगंज व सुमेरपुर सदर पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल एंबुलेंस से सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलते ही सुमेरपुर सीओ जितेंद्रसिंह व सदर थाना प्रभारी मनमन्थआढा भी पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को साइड में कर यातायात सुचारू करवाया। सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि जीप को टैंकर ने पीछे से टक्कर मारी जिससे आगे चल रहे गैस के खाली टैंकर से जीप भिड़ गई।

पुलिस मामले को लेकर शिनात में जुटी है। दुर्घटना में जीप चकनाचूर हो गई। एएसआई मांगीलाल ने बताया कि दुर्घटना में एक मृतक की शिनात लक्ष्मण पुत्र अचलाराम देवासी और दूसरा खेताराम पुत्र नवलाराम निवासी तेलबी खेड़ा, कृष्णगंज जिला सिरोही के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मृतक जीप में स्टील की सामग्री सहित अन्य सामान लेकर घर जा रहे थे जो हादसे के बाद सड़क पर बिखरा पड़ा था।