28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को लकवा, पत्नी गंभीर बीमारी से पीडि़त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मदद की गुहार

-पाली जिले के काणतरा गांव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 14, 2020

पति को लकवा, पत्नी गंभीर बीमारी से पीडि़त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मदद की गुहार

पति को लकवा, पत्नी गंभीर बीमारी से पीडि़त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मदद की गुहार

पाली। जिले के काणतरा गांव में एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया। हंसता-खेलता परिवार बीमारियों से ऐसा घिरा कि परिवार के सामने आर्थिक और आठ साल के मासूम के परवरिश का संकट खड़ा हो गया है।

काणतरा गांव में प्रेम सिंह सोनिगरा का परिवार रहता है। करीब 8 वर्ष पूर्व परिवार के एक मात्र कमाने वाले सदस्य प्रेम सिंह को लकवा हो गया। वह बोल भी नहीं सकता। ऐसे में परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। एक छोटे मासूम की परवरिश और पति की देखभाल छोटूकंवर के कंधों पर आ गई। पत्नी ने जैसे-तैसे घर संभाला। छोटे-मोटे काम कर वह पति की सेवा और बच्चे के लालन-पालन का गुजारा करती रही।

कहते हैं संकट जब भी आता है चारों तरफ से आता है। छोटूकंवर के साथ भी यही हुआ। वह खुद बीमारी की चपेट में आ गई। वह सांस की बीमारी से गंभीर रूप से पीडि़त है। पति-पत्नी दोनों बीमार होने से आठ साल के मासूम का पालन-पोषण भी नहीं हो पा रहा है। इस परिवार के लिए घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

आर्थिक मदद की गुहार
छोटूकंवर ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। आठ साल के बच्चे की पढ़ाई-लिखाई तो दूर घर चलाने के पैसे तक नहीं हैं। उन्होंने इलाज के लिए भी मदद मांगी है।