31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए…ये आईएएस आज क्यों है सुर्खियों में, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा ट्रोल

IAS Neeraj k pawan

2 min read
Google source verification
IAS Neeraj kumar pawan

IAS Neeraj kumar pawan

पाली. भारतीय प्रशासनिक सेवा का यह अधिकारी यूं तो अक्सर चर्चाओं में रहा है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से उनके सितारे बेहद गर्दिश में रहे। उनके नाम की सुर्खियां भी लगभग दम तोड़ गई थी, लेकिन मंगलवार को इस आईएएस का नाम फिर से लोगों की जुबां पर आ गया। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने मंगलवार को जैसे ही इस अधिकारी से जुड़ा एक आदेश जारी किया, आईएएस अधिकारी के प्रशंसकों के चेहरों पर न केवल रौनक आई, बल्कि सोशल मीडिया पर बधाई संदेश का तांता लग गया। ये चर्चित अधिकारी है भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलम्बित अधिकारी नीरज के पवन।
पवन पाली समेत कई जिलों में बतौर कलक्टर रहे हैं। डेढ़ साल पहले एनआरएचएम में घोटाला करने के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा था। करीब डेढ़ साल से निलम्बित पवन का अब राज्य सरकार ने निलम्बन रद्द किया है। बतौर पाली कलक्टर पवन का कार्यकाल काफी चर्चित और विवादित भी रहा था। उनके कई फैसले पाली के लोगों की जेहन में आज भी ताजा है। पवन का कार्यकाल बालिका को शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब और पिछड़ी जातियों के बच्चों को शिक्षा से जोडऩे जैसे जनहित के कार्यों के लिए भी खासा याद किया जाता है। हालांकि, जमीनों से जुड़े मामलों में उनका नाम विवादित भी रहा था।

-5 फरवरी 2016 को राज्य सरकार ने आईएएस नीरज के पवन को किया था निलम्बित।
-4 सितम्बर 2010 से 30 सितम्बर 2012 तक पाली में बतौर जिला कलक्टर पदस्थापन।
-पाली समेत चार जिलों में कलक्टर के रूप में दे चुके हैं सेवाएं।


सोशल मीडिया पर यूं छाए पवन
एनआरएचएम के एक मामले में पिछले लम्बे समय से निलम्बित चल रहे नीरज के पवन का निलम्बन रद्द होने पर बहुत बहुत बधाई।
मोहित सारस्वत, पाली

राज्य सरकार का अभिनंदन योग्य कदम। जनता में स्वच्छ छवि, लोकप्रिय व युवा आईएएस अधिकारी नीरज के पवन का राज्य सरकार ने निलम्बन वापस लिया। बधाई नीरज जी को।
राकेश पंवार, पाली

सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। यह सत्य की जीत है।
अमित