पुलिस व डीएसटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
पाली जिले के रोहट पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग पिकअप से अंग्रेजी शराब के 300 कार्टन जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्रवाई अभियान के तहत एएसपी अकलेश शर्मा, ग्रामीण वृत्ताधिकारी मंगलेश चुण्डावत के निर्देशानुसार रोहट थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत एवं डीएसटी पाली टीम को सूचना मिलने पर गाजनगढ टोल नाके पर संयुक्त नाकाबंदी की गई। तभी जोधपुर की तरफ से आ रही दो पिकअप पाली की तरफ जा रही थी। गाजनगढ़ टोल नाके के निकट पुलिस नाकाबंदी देखकर वे गाडि़यों को घूमाकर वापस रोहट ओमबन्ना की तरफ भगा ले गए। पुलिस एवं डीएसटी टीम ने पीछा करते हुए पिकअप को बांडाई अरटिया मोड़ एवं दूसरी पिकअप को ओमबन्ना के निकट रूकवाकर तलाशी ली तो दोनों में अवैध शराब भरी थी। पुलिस ने पिकअप जीप चालक गोडियो का बास माण्डवाडा खालसा सरूपगंज सिरोही निवासी रमेश कुमार पुत्र थानाराम देवासी एवं वैरा विलपुर पालडीएम सिरोही निवासी छोगाराम पुत्र मोडाराम देवासी को गिरफ्तार किया।
उनके पास से जोधपुर आबकारी के नाम से तैयार फर्जी बिल्टी बिल से दोनों पिकअप में अलग-अलग 150-150 यानी दोनों में 300 कार्टन अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। वही इनकी एस्कोर्ट करते हुए हाउसिंग बोर्ड सिरोही निवासी प्रदीप पुत्र देवीलाल कलाल फरार हो गया। इस अवैध शराब की कीमत करीबन 25 लाख रूपए बताई जा रही है।
फर्जी ई-चालान बिल से धूंल झोंक रहे
शराब तस्कर अवैध रूप से शराब तस्करी करने में इतने शातिर है कि पुलिस व आबकारी की आंखों में धूंल झोकंने के लिए फर्जी बिल्टी बिल एवं ई चालान लेकर आसानी से शराब तस्करी कर रहे है। रोहट पुलिस ने जो अवैध शराब पकड़ी उसमें भी आरोपितों के पास फर्जी ई चालान बिल जोधपुर से आबूरोड तक बनाकर परिवहन करके ले जा रहे थे।