
रोहट थाना पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त व अफीम का दूध के साथ दो कारों को जब्त किया।
रोहट(पाली)। पाली जिले के रोहट थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात ढाई बजे तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त व अफीम दूध बरामद कर दो लग्जरी कारें जब्त की है। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि डांगियावास से रोहट हल्के में दो लग्जरी कारों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। जिस पर रोहट थानाधिकारी पाना चौधरी मय जाप्ता भाकरीवाला से कलाली के बीच पहुंचे। पुलिस को देखकर दो लग्जरी कारों में सवार आरोपी कार की चाबी लेकर कारों में अवैध डोडा एवं अफीम छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि एएसपी नरेन्द्र सिंह देवड़ा, ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी के निर्देशन में अभियान भौकाल के तहत रोहट थानाधिकारी व डांगियावास थानाधिकारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने दो लग्जरी कारों में भरा 504.350 किलोग्राम अवैध डोडा एवं 15.140 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद कर दोनों कारों को जब्त किया।
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त अवैध डोडा-पोस्त एवं अफीम का दूध मौके से एक ट्रैक्टर लोहे की चदरों से कंवर की ट्रॉली में डालकर रोहट थाने लेकर पहुंचे। वहीं जब्त दोनों कारों को भी पुलिस ने टॉचिंग कर रोहट थाने लाया। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
Updated on:
28 Mar 2025 06:59 pm
Published on:
28 Mar 2025 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
