
,
IMD alert : राजस्थान के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, ऐसे में अगले 48 घंटों के भीतर तापमान उछाल मारेगा। मौसम विभाग की माते तो 7 मई से राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, ऐसे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। संभावना है कि सप्ताहभर में दिन का तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा और लू चलेगी। वैसे भी इस बार नौ तपा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
40 के पार पहुंचा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बाड़मेर 40.1 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो फलौदी 29.2 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे आगे रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि दो दिन के भीतर रात का तापमान भी 33 डिग्री के पार पहुंच सकता है। ऐसे में रात को भी गर्मी का अहसास होने लगेगा।
यहां किसी भी समय बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आंधी-बारिश की गतिविधियों में आगामी 24 घंटों बाद कमी होगी और 7 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। इससे पहले 6 मई को चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में किसी भी समय हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 8 व 9 मई के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान के कुछ इलाकों में रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी।
पिछले साल भी ऐसा ही था मौसम का मिजाज
मौसम में बदलाव की बात करें तो पिछले साल भी इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का जोर रहा था और 7 मई के बाद गर्मी ने रंग दिखाया था। पिछले साल मई के पहले पखवाड़े में ही लू का आरेंज अलर्ट जारी हो गया था. जिसके बाद भीषण गर्मी का दौर चला। इस बार भी यदि आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएगा तो लू के साथ रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
06 May 2023 11:20 am

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
