
पाली के कलक्ट्रेट पहुंचने पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का स्वागत करते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
Pali News : मैं पिछली बार आया, जो निर्देश दिए थे, उनमें से कितना कार्य हुआ? गांवों में अब पेयजल की समस्या तो नहीं है? ये सवाल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों से सवाल पूछने के बाद जिले में सभी ब्लॉक में जल उपलब्धता, वितरण व योजनाओं की जानकारी ली। अवैध जल कनेक्शनों पर कार्रवाई करने को कहा। जो कार्य शेष है, उनको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेयजल की सभी समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। जल जीवन मिशन के कार्यों, अमृत 2.0, बजट घोषणाओ, जेजेएम योजना, हैंडपंपों की स्थिति, कन्टीजेंसी प्लान आदि के बारे में भी पूछा। बैठक में मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, पाली के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ने अपने क्षेत्रों के पेयजल हालात बताए। इस मौके जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस बिरजू चौधरी, पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी, प्रोजेक्ट पीएचइडी जोधपुर देवराज सोलंकी, एसई पीएचईडी पाली मनीष माथुर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री चौधरी ने जैतपुरा में मोहनलाल सायरचंदकवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। वहां उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्द्धन व जल के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी की जहां भी समस्या है, उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने रूपावास गांव में भी पौधरोपण किया। जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पूर्व सांसद पुष्प जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष भंडारी ने विचार रखे। मंत्री ने फेंकारिया गांव में अमृता देवी विश्नोई वाटिका के तहत 363 खेजड़ी पौधों का रोपण मोहनलाल सायरचंदकवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में किया। इस मौके ट्रस्ट के सोहनलाल कवाड़, शांतिलाल कवाड, नंदकिशोर बंसल, विक्रमसिंह विश्नोई, फगलूराम विश्नोई आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
09 Jul 2025 08:07 pm
Published on:
09 Jul 2025 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
