29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांडिया के उमंग में थिरके कदम

महोत्सव का आलम, युवाओं का जुनून और गरबा-डांडिया के डीजे का साथ, फिर किसके कदम आखिर थमने वाले थे।

2 min read
Google source verification

महोत्सव का आलम, युवाओं का जुनून और गरबा-डांडिया के डीजे का साथ, फिर किसके कदम आखिर थमने वाले थे। डीजे पर स्टार्ट सुनते ही डांडिया प्रतिभागी झूम उठे। देखते ही देखते पूरा समां गुजराती गरबा के स्टिक के साथ मचल उठा। डांडिया-गरबा के बेहतरीन गीतों व एंकर की आवाज के साथ पूरा का पूरा ग्रुप डांडिया रास के उल्लास में झूमता ही चला गया। होटल सिद्धार्थ के गार्डन में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के गरबा महोत्सव का आगाज हुआ। पान बहार व सह प्रायोजक मिलन ज्वैलर्स की ओर से शुरू हुए महोत्सव में हर किसी के लब पर ही नहीं, दिल में भी सुनाई पड़ा। जिस कदर शहरवासियों को इस महोत्सव का इंतजार था, आगाज उससे भी कहीं बढ़कर हुआ। देर रात तक प्रतिभागी गुजराती व बॉलीवुड डांडिया-गरबा के गीतों पर परवाने की तरह थिरकते रहे। प्रशिक्षक रवि सेवानी और नेहा श्रीमाली के मार्गदर्शन में राजस्थान पत्रिका प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे दस दिन तक अभ्यास कर चुके प्रतिभागियों के डांडिया नृत्य ने मौजूद लोगों के साथ ही साथ अतिथियों को भी झूमने पर मजबूर किया।

पान बहार की तरफ से बेस्ट फीमेल, बेस्ट मेल, बेस्ट कपल और बेस्ट किड के पुरस्कार दिए गए। मेराक इंडिया एकेडमी की ओर से बेस्ट डांसर्स को पुरस्कार दिए गए। गुजराती गरबा के ड्रेस व डांडिया के साथ प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों के सामने एक रंग-बिरंगी संस्कृति साकार हो रही थी और सभी इस पल के साक्षी बनते जा रहे थे। प्रतिभागियों के साथ आए परिजन उनके हर मोमेंट को अपने कैमरे में सेल्फी और वीडियो के माध्यम से कैद कर रहे थे। वहीं प्रतिभागी भी अपने समूह और डांडिया स्टिक के साथ इन पलों को सेल्फी के माध्यम से हमेशा के लिए कैद करते दिखे।

पहले दिन के महोत्सव में ये रहे अतिथि

पान बहार व सह प्रायोजक मिलन ज्वैलर्स के तत्वावधान में शुरू राजस्थान पत्रिका डांडिया महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद के सभापति महेंद्र बोहरा, जिला न्यायाधीश प्रभा शर्मा, एसीबी की विशेष अदालत के जज अजिताभ आचार्य, सीजेएम पाली मेघना जैन, पार्षद विकास उबकिया, अभिनेता व कॉमेडियन विकल्प मेहता, जितेंद्र व्यास, मनीष जैन, अशोक बाफना, शहर भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर साबु, भाजपा नेता शिवराज प्रजापत, मेराक इंडिया के डायरेक्टर प्रवेश जैन, समाजसेवी राकेश मेहता उपस्थित रहे। अतिथियों ने राजस्थान पत्रिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति इस तरह के समर्पण को सराहा और आगे भी सामाजिक सरोकारों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहने की बात कही।