पाली निवासी व्यक्ति पहली बार कर रहा था हवाई यात्रा
Indian aircraft : पाली के 56 वर्षीय व्यक्ति को विमान के टॉयलेट में बीडी पीना मंहगा पड़ गया। विमान के बेंगलूरु एयरपोर्ट पर लैंड करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पाली निवासी प्रवीण कुमार अहमदाबाद से बेंगलूरु के लिए एक एयरलाइंस में सफर कर रहा था। वह पहली बार सफर कर रहा था। उड़ान के दौरान फ्लाइट में यात्री टॉयलेट में उसने बीड़ी पी ली, जिससे उसमें धुआं हो गया। विमान के बेंगलूरु में लैंड होने पर उसे सीआइएसएफ की मदद से बेंगलूरु पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा तलाशी में सिगरेट या बीड़ी का पता लगाने में विफल रहना एक गंभीर चूक है।
पहली बार यात्रा, नियमों से अनजान
प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जीवन में पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था। उसे नियमों के बारे में पता नहीं था। वह नियमित रूप से ट्रेन से सफर करता है और वहां शौचालय में बीड़ी पी लेता है। यही सोचकर विमान में भी बीड़ी का सेवन कर लिया।