पाली/मारवाड़ जंक्शन। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे में बीते दिनों गौड़ ब्राह्मण समाज भवन के पास पिकअप जीप की टक्कर से गंभीर घायल हुए तीन जनों में से एक युवक की शुक्रवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन व समाज के लोगों ने पुलिस थाना के बाहर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर, मृतका की पत्नी ने न्याय नहीं मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के चार थानों से जाप्ता बुलाया गया है। आरएसी के जवान भी तैनात है।
थाना प्रभारी मोहन सिंह भाटी ने बताया कि गत दिनों मारवाड़ जंक्शन स्थित गौड़ ब्राह्मण समाज भवन के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार मारवाड़ जंक्शन निवासी रईस खान पुत्र मोहम्मद खान, निम्बाहेड़ा निवासी ताजुद्दीन पुत्र खुदाबक्स खान व इमरान पुत्र खुदाबक्स खान गंभीर घायल हो गए थे। इनका उपचार जोधपुर चिकित्सालय में चल रहा था। उपचार के दौरान निम्बाहेड़ा निवासी ताजुद्दीन पुत्र खुदाबक्स खान की शुक्रवार को मौत हो गई। शनिवार दोपहर को मृतक के परिजनों व बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने, मुआवजा दिलाने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग करते हुए मारवाड़ जंक्शन थाने के बाहर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानलेवा हमले का आरोप
इस घटना को लेकर निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ हाल मारवाड़ जंक्शन निवासी साहिन पत्नी इमरान खान ने रिपोर्ट दी थी कि अबरार अहमद, फिरोज खान, शाहरुख खान, समीर खान, बबलू सहित चार-पांच जनों ने मिलकर जान से मारने मोटरसाइकिल सवार उसके पति इमरान खान, जेठ ताजुद्दीन व रिश्तेदार रईस खान पर पिकअप जीप चढ़ाकर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में फिरोज पुत्र कदीर खान मेव मुसलमान को गिरफ्तार किया था। उसको न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इस मामले को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे न्यायलय के आदेश पर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। वही धारा 302 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। – मृत्युंजय मिश्रा, वृत्ताधिकारी, सोजत