Monsoon rain in Pali Rajasthan : पाली। मेघ बाबा शनिवार को पाली पर तड़के से ऐसे मेहरबान हुए कि पूरे दिन रिमझिम व तेज गति से पानी बरसाते रहे। अरावली की वादियों में झमाझम बरसात से नदियों में पानी की आवक हुई। पाली के हेमावास बांध में आने वाले सुमेरी नदी में पानी तेज वेग से बहा, लेकिन वह बांध तक शाम 7 बजे तक नहीं पहुंच सका। पानी की गति भी शाम को कम हो गई। जिले के रानी में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 68 व मारवाड़ जंक्शन में 50 एमएम बरसात दर्ज की गई। पाली तहसील में 17, सुमेरपुर में 34, बाली में 15, रोहट में 26, सोजत में 23, देसूरी में 21 एमएम पानी बरसा। उधर, बीते चौबीस घंटे में सुबह आठ बजे तक पाली में 12, बाली व मारवाड़ जंक्शन में 2-2, सोजत व रानी में 3-3, रोहट में 12, सुमेरपुर में 5 व रायपुर में 10 एमएम बरसात हुई।
शहर के पल्लीवालों के वास में बरसात के कारण करीब 100 साल से अधिक पुराना पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में कोई जनहानि नहीं हुई। वहां रखे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसी क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण व गोपाल के मकान की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, इन्द्रा कॉलोनी में एक मकान की बालकनी गिर गई। जो वहां खड़ी बाइक पर गिरी।
मौसम विभाग की ओर से पाली में 25 जून तक मेघ गर्जन व वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जिले में झोंकेदार तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। उधर, बरसात के कारण जिले का अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री नीचे आकर 25.8 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।
शहर में कई जगह बिजली के तार मकानों के ऊपर से गुजर रहे है। पुनायता रोड औद्योगिक क्षेत्र के बालाजी नगर में कई मकानों के ऊपर से बिजली के तार झूल रहे है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि तारों के कारण बरसात में करंट आने का खतरा है। इसके अलावा नया गांव व प्रताप चौराहा क्षेत्र में भी कई मकानों के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं।
Published on:
21 Jun 2025 08:32 pm