24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन संत अपहरण मामला : दुसरे दिन भी नही लगा बदमाशों का सुराग

साइबर सेल भी नहीं लगा पाई आरोपितों का सुराग पुलिस कर रही आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश  

2 min read
Google source verification
jain sant

पाली. मणीभद्र वीर जैन तीर्थ के आचार्य भाग्य पूर्ण सूरी के अपहरण व मारपीट के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस अभी तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस सबसे ज्यादा साइबर सेल की मदद ले रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आचार्य का अपहरण करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कैनपुरा लापोद रोड स्थित मणीभद्र वीर जैन तीर्थ के आचार्य भाग्य पूर्ण सूरी व उनके शिष्य भाग्य लब्धि विजय धर्मशाला में बैठे थे। इस दौरान जीप में सवार होकर आए पांच से छह बदमाश आचार्य को उठाकर ले जाने लगे। इस दौरान शिष्य भाग्य लब्धि विजय ने बीच बचाव की कोशिश की। लेकिन, बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश आचार्य को उठाकर ले गए। बदमाशों ने आचार्य के साथ मारपीट कर उन्हें 41 किलोमीटर दूर खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के गुड़ा रामाजी के समीप सड़क पर फेंक दिया। रविवार तड़के खेत पर जा रहे एक किसान ने देखा तो आचार्य को बेरे पर ले गया और पुलिस को सूचना दी।

मामले में अनुसंधान जारी

- आचार्य के अपहरण व मारपीट मामले में पुलिस की ओर से अलग-अलग पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपितों तक पहुंच जाएगी।

- सीमा जाखड़, थाना प्रभारी, सांडेराव

मारपीट में गंभीर घायल जैन संत का उपचार जारी

सुमेरपुर (पाली). केनपुरा गांव स्थित जैन तीर्थ पर अज्ञात हमलावरों की मारपीट में घायल हुए जैन संत को स्थानीय भगवान महावीर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं जैन समाज के प्रबुद्धजनों व सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सोमवार को चिकित्सालय पहुंचकर घायल महाराज की कुशलक्षेम पूछी। रविवार देर रात केनपुरा-चाणोद मार्ग स्थित मणिभद्र जैन तीर्थ में निवासकर रहे जैन संत आचार्य भाग्यपूर्ण सुरीश्वर महाराज का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। मार्ग में मारपीट कर उन्हें घायलावस्था में खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के रामाजी गुड़ा की सरहद पर पटककर फरार हो गए थे। गांव के एक किसान की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले खिंवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया। फिर वहां से सुमेरपुर स्थित भगवान महावीर हॉस्पिटल लाकर भर्ती करवाया गया।