संत सूरजनदास के नेतृत्व में जाट समाज के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर समाज के लोगों ने फिल्म पानीपत का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में प्रदर्शित हो रही हिंदी फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के सम्बंध में गलत तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
इससे जाट समाज व प्रदेश के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने, फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ अन्य लोग हाथों में फिल्म के विरोध का बेनर लेकर शामिल नजर आए।