scriptVIDEO : यहां भी उठी पानीपत फिल्म के विरोध की गूंज | Jat society protests over Panipat film in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

VIDEO : यहां भी उठी पानीपत फिल्म के विरोध की गूंज

-लोगों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
Panipat film protests in Pali : -मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

पालीDec 11, 2019 / 08:16 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां भी उठी पानीपत फिल्म के विरोध की गूंज

VIDEO : यहां भी उठी पानीपत फिल्म के विरोध की गूंज

पाली। Panipat film protests in Pali : पानीपत फिल्म पर रोक लगाने व महाराज सूरजमल के इतिहास से जुड़े गलत साक्ष्य के तथ्यों को फिल्म से हटाने की मांग को लेकर बुधवार को जाट समाज ने पाली के कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संत सूरजनदास के नेतृत्व में जाट समाज के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर समाज के लोगों ने फिल्म पानीपत का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में प्रदर्शित हो रही हिंदी फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के सम्बंध में गलत तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
इससे जाट समाज व प्रदेश के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने, फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ अन्य लोग हाथों में फिल्म के विरोध का बेनर लेकर शामिल नजर आए।

Hindi News / Pali / VIDEO : यहां भी उठी पानीपत फिल्म के विरोध की गूंज

ट्रेंडिंग वीडियो