12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावती फिल्म के विरोध में करणी सेना व महाराणा प्रताप कमांडो फोर्स ने किया प्रदर्शन, जलाएं पोस्टर

- कई संगठनों ने सामूहिक नारेबाजी और रैली निकाल जताया विरोध  

2 min read
Google source verification
padmavati

पाली.

फिल्म पद्मावती को लेकर चल रही विरोध की आग से पाली शहर भी अछूता नहीं रहा है। यहां शुक्रवार को कई संगठन विरोध में उतरे और नारेबाजी करते हुए रैली निकाल आक्रोश जताया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और महाराणा प्रताप कमांडो फोर्स की ओर से पद्मावती के विरोध में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इसके बाद जिला कलक्टर को इस फिल्म की रिलीज रुकवाने को लेकर ज्ञापन दिया गया। यहां से कार्यकर्ता रैली के रूप में सूरजपोल पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पोस्टर भी जलाए। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि फिल्म को रिलीज किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इन्होंने भी जताया विरोध

इसी प्रकार अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर भी विरोध जता कर ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया गया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राठौड़, शहर अध्यक्ष राकेश गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया। उन्होंने करणी सेना के इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर विरोध जताने की बात कही। इस मौके पर साहित कुमार तेजी, राजवीरसिंह, करणीसिंह जोधा, भूपेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, दीपक वैष्णव, लाकेन्द्रसिंह, मुकेश माली सहित अन्य मौजूद थे।

जैतारण. फिल्म रानी पद्मावती का शुक्रवार को राष्ट्रीय करणी राजपूत सेना के जैतारण तहसील अध्यक्ष वंश प्रतापसिंह निम्बोल, जिला उपाध्यक्ष महावीरसिंह झुझण्डा, प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी मोहब्बतसिंह निम्बोल सहित पदाधिकारियों की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। जैतारण उपखण्ड अधिकारी जेपी. बैरवा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय करणी राजपूत सेना के जैतारण तहसील अध्यक्ष वंश प्रतापसिंह व मोहब्बतसिंह निम्बोल ने बताया कि फिल्म में इतिहास का चित्रण गलत फिल्माया गया। इससे भारतीय इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। इससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज आहत हो रहा है। इस फिल्म को रिलीज करने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होने फिल्म निर्माता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पूतला फंूका। इस मौके पर ओमप्रकाश तंवर, अविनाश गहलोत, श्रीराम गहलोत, शैलेष भाटी, नवीन शाहू, कुलदीपसिंह, मानसिंह, देवेन्द्रसिंह बाबरा, गोविन्दसिंह शेखावत, रामस्वरूप भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।