Karva Chauth 2023 पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने मांगा अखण्ड सौभाग्य
Karva Chauth 2023: पाली शहर सहित जिलेभर में कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर बुधवार को महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। महिलाओं ने सुबह व्रत का संकल्प किया। पूरे दिन निर्जल रहकर शाम को चांद का पूजन कर छलनी से पति का मुख देखा। पति के हाथों से जल ग्रहण किया।
सुहागिनों ने भगवान शिव, गणेश व कार्तिकेय के साथ मां पार्वती का पूजन किया। इस दौरान महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे पूजन को लेकर खासी प्रफुल्लित दिखी। इधर, जिन युवतियों की सगाई हो चुकी हैं, उन्होंने भी पति के लिए उपवास रखा और शाम को मोबाइल पर वीडियो कॉल कर पति का मुख देखा और व्रत खोला। पत्नियों के लिए पतियों ने उनकी पसंद के सरप्राइज उपहार दिए।
व्रत का किया उद्यापन
कई महिलाओं ने व्रत का उद्यापन किया। उन्होंने पूजन करने के साथ कथा का श्रवण किया। चंद्र देव के दर्शन किए। उद्यापन में 13 महिलाओं को भोजन करवाया। सुहाग की सामग्री भेंट की। अपने सास को भी उपहार खरीदकर दिए।
सामूहिक रूप से किया पूजन
शहर सहित गांवों में कई जगह महिलाओं ने सामूहिक रूप से बगीचों और घरों में सामूहिक रूप से करवा चौथ मनाई। वहां सभी ने एक साथ कतार में खड़े होकर पहले चांद और फिर पति का दीदार कर व्रत खोला। जिन महिलाओं ने एक दिन पहले श्रृंगार नहीं किया था। उन्होंने करवा चौथ पर पूजन से पहले श्रृंगार किया।