28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्या होगा किसानों की फसलों का

- सोजत, रायपुर व जैतारण में नहीं हुई बरसात.

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 10, 2018

pali hindi news

जानिए क्या होगा किसानों की फसलों का

पाली। जिल के सुमेरपुर, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन, बाली व रानी में बुधवार रात व गुरुवार सुबह हुई बारिश खरीफ की फसलों के लिए अमृत का काम करेगी। बारिश से फसलों को जीवनदान मिल गया है। अब 15-20 दिनों तक फसलों को पानी की कमी नहीं होगी। इधर, पाली, सोजत, जैतारण, रायपुर व रोहट में इन्द्रदेव की बेरुखी के कारण किसान चिंतित है। सिंचाई विभाग के मुताबिक सुमेरपुर में 50 एमएम, देसूरी में 14 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 12 एमएम, बाली में 6 एमएम, रानी में 5 एमएम व पाली में 1 एमएम बारिश हुई। जबकि सोजत, रायपुर व जैतारण तहसील सूखी रही।


कीट मर जाएंगे
कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो खरीफ की फसलों में महीना भर बारिश नहीं होने से कीट पनप जाते है। बारिश होने से कीट कम हो जाएंगे। फसल जल्दी तैयार नहीं होगी। इससे फसल को लाभ होगा।


लक्ष्य कम बुवाई
जिले में इस बार इन्द्रदेव मेहरबान नहीं होने से किसानों ने लक्ष्य से कम बुवाई की है। कृषि विभाग को इस बार 6 लाख 15 हजार हैक्टयर में बुवाई का लक्ष्य मिला था। इसके मुकाबले 5 लाख 59 हजार हैक्टयर भूमि में ही बुवाई हुई है। जिले में मूंग 2 लाख 46 हजार 143, तिल 65 हजार, ज्वार 1 लाख 5 हजार 520, बाजरा 35 हजार 186, अरण्डी 1260, ग्वार 38 हजार 349, कपास 14 हजार 157, मक्का 11 हजार 101, मेंहदी 31 हजार 155 हैक्टयर में बोई गई है।


फसलों को काफी फायदा होगा
बारिश से खरीफ की फसलों को फायदा होगा। अब 20 दिनों तक फसलों को पानी की जरुरत नहीं पड़ेगी। सोजत, रायपुर जैतारण व पाली तहसील में बारिश की जरूरत है।
-डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल , सहायक निदेशक, कृषि विस्तार

संतों की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण

रोहट। अखिल भारतीय आंजणा पटेल युवा महा संगठन के तत्वावधान में संत राजाराम महाराज की पुण्य तिथि मनाई गई। सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया गया। तहसील कार्यालय में पौधारोपण करते हुए उपखंड अधिकारी अजय चारण ने कहा कि प्रदूषण को रोकने व वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस दौरान नायब तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरमराम गुर्जर, देवाराम पटेल खांडी, भगाराम पटेल चेण्डा, केवलराम दलाराम पटेल, सुनिल डूडी, शंकर पटेल, राजू पटेल बासनी, रमेश पटेल कलाली, ओमाराम बंजारा, राजेन्द्र पटेल रोहट सहित ग्रामीण मौजूद थे। पाली के पटेल छात्रावास में हरियाळो राजस्थान के तहत शहरवासियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Story Loader