-पाली में राष्ट्रपति सुरक्षा का प्रोटोकॉल तोड़ने का मामला
पाली। जिले के रोहट में जंबूरी के उद्घाटन के दिन हेलीपैड पर प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची महिला जेईएन के मामले में पुलिस ने विभागीय जांच के लिए जिला कलक्टर को लिखा है। जिला कलक्टर इस संबंध में कार्रवाई करेंगे। इधर पुलिस ने एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय भी भेजी है। इसमें प्रोटोकॉल तोड़ने की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार 4 जनवरी को पाली के निम्बली ब्राह्मण गांव में हो रही जंबूरी का उद्घाटन करने राष्ट्रपति आई थीं। हेलीपैड पर उनकी थ्री लेयर सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इसी बीच एक महिला जेईएन प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छूने आ गई।
महिला जेईएन को राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी ने हटाया, लेकिन तब तक उसने मुर्मू के पैर छू लिए थे। इसके बाद एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देश पर जेईएन को रोहट पुलिस थाने ले जाया गया था, लेकिन कुछ घंटे बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया। मामले को रिकॉर्ड में नहीं लिया गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने जिला कलक्टर को महिला जेईएन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तोड़ा
राष्ट्रपति के पैर छूने वाली जेईएन अंबा सियोल रोहट में जलदाय विभाग में 6 महीने से कार्यरत हैं। वह छह साल पहले सरकारी सेवा में आई हैं। उनकी ड्यूटी जंबूरी स्थल पर पानी व्यवस्था के लिए लगी थी। उसका पास भी बना हुआ था। लेकिन महिला जेईएन राष्ट्रपति के पैर छूने के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर उनके पास चली गई थी।
वीडियो हुआ था वायरल
महिला जेईएन द्वारा प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छोड़ने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद मामले की रिपोर्ट भी दिल्ली मुख्यालय से मांगी गई है।
विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा
महिला जेईएन ने राष्ट्रपति प्रोटोकॉल तोड़ा है। सुरक्षा संबंधी ऐसी कोई लापरवाही सामने नहीं आई है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। महिला जेईएन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर को लिखा है। - गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक पाली