पाली

रोडवेज बस के ब्रेक फेल, नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

- पाली जिले के पिपलियां हाइवे पर मचा हड़कंप

less than 1 minute read
Jan 08, 2022
रोडवेज बस के ब्रेक फेल, नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

पाली/बर मारवाड़। जयपुर से पाली की तरफ जा रही एक रोडवेज बस के शनिवार को करीब 1 बजे रायपुर के पास पिपलिया कलां में ब्रेक फेल हो गए। इससे बस पिपलिया कलां पुलिस चौकी के पास सडक़ पर लगे बैरिकेडस से टकरा गई। इस दौरान वहां मौके पर पुलिस चौकी के जवान नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, बस अनियंत्रित होकर आते देख पुलिस जवान वहां से दूर भाग गए, इससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान परिवहन निगम की सिरोही डिपो की बस जयपुर से सिरोही जा रही थी। रास्ते में पिपलिया कलां कलां के समीप बस के ब्रेक फेल हो गए। इसके चलते पिपलिया चौकी के पास सडक़ पर लगे बैरिकेडस से जा कर टकरा गई। हादसे के समय पुलिस चौकी के जवान नाकाबंदी पर थे। वे वाहनों को चेकिंग कर रहे थे, गनीमत रही कि पुलिस जवान दूर से ही बस की अनियंत्रिता को भांप लिया और वहां से दूर भाग गए। इससे वे बच गए। मौके पर हडक़ंप मच गया। बस में करीब दो दर्जन यात्री सावर थे, हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

मोबाइल दुकान में चोरी
सेन्दड़ा। सेन्दड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मोबाइल रिपेयरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोर सामान व नकदी चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार सेन्दड़ा मुख्य बाजार स्थित पायल म्यूजिक सेंटर के मालिक जगदीश सिंह पुत्र मिठू सिंह रावत की मोबाइल दुकान के रोशनदान की जाली तोडकऱ घुसे। दुकान से दुकान से हजारों रुपए व सामान चुरा ले गए। चोरों का सुराग नहीं लगा है।

Published on:
08 Jan 2022 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर