17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमेरपुर मंडी में आई 8 हजार बोरी सरसों

इन दिनों महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मण्डी समिति में सरसों की आवक बढ़ गई है। नया गेहूं व चना भी आना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 15, 2016

pali

pali

सुमेरपुर।इन दिनों महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मण्डी समिति में सरसों की आवक बढ़ गई है। नया गेहूं व चना भी आना शुरू हो गया है। सोमवार को आठ हजार से अधिक बोरी सरसों की आवक दर्ज की गई। इस बार बांध का पानी सिंचाई में मिलने से जवाई के कमाण्ड क्षेत्र एवं सिंचित क्षेत्रों में किसानों ने पानी की उपलब्धता को देखते हुए सरसों, चना व गेहूं की बुवाई की। वर्तमान में सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है। कई इलाकों में गेहूं व चना की फसल भी तैयार हो गई है। सिरोही, जालोर व पाली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान सरसों, चना व गेहूं की फसल लेकर बैचने के लिए मण्डी पहुंच रहे हैं।

इतनी आवक हुई

सोमवार को 8320 बोरी सरसों, 1681 बोरी चना, 1491 बोरी अरण्डी, 90 बोरी गेहूं व 73 बोरी मूंग की आवक हुई। कुछ किसान जौ, तारामीरा व ग्वार भी बैचने के लिए मण्डी पहुंचे। वाहनों से मण्डी परिसर खचाखच भर गया।

गतिविधियां बढ़ी

देर रात तक मण्डी में चहल-पहल रहती है। श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार मिल रहा है। सरसों का 3250 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल, चना 4350 से 4440 रुपए प्रति क्विंटल एवं अरण्डी का 2900 से 2980 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बैचान हो रहा है। किसान को उपज का उचित दाम मिल रहा है। वहीं अच्छी आवक से व्यवसायियों के चेहरे भी दमकने लगे हैं।