पाली

Navratri: मां की कृपा होगी ऐसी, खुशी छाएगी चहुंओर

नवरात्र के साथ होगी धन की झमाझम बरसात50 से 60 करोड़ का रहेगा दुपहिया वाहन बाजार100 किलो से अधिक सोने की होगी बिक्री70 से 80 करोड़ के बिकेंगे कपड़े, रेडीमेड वस्त्र, सजावटी सामग्री आदि100 करोड़ का रह सकता है कार बाजार60 से 70 करोड़ का बर्तन बाजार

less than 1 minute read
Oct 15, 2023
Navratri: मां की कृपा होगी ऐसी, खुशी छाएगी चहुंओर

शारदीय नवरात्र में इस बार मां अम्बे हाथी पर सवार हो आ रही है। इसे अत्यंत शुभकारी माना गया है। बाजार भी इस बार झमाझम धन बरसात होने की आस से उत्साहित है। हर दुकान और शो-रूम में नई वैरायटी और नए साजो-सामान सज गए है। बुकिंग शुरू हो गई है। ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रीक्र इलेक्ट्रॉनिक, वस्त्र, रेडीमेड गारमेंट के साथ अन्य कम्पनियों ने उत्पादन भी बढ़ाया है। इससे नवरात्र, दशहरा, दीपोत्सव व उसके बाद विवाहोत्सवाें में नई तरह के और शानदार उत्पाद बाजार में उतार सके। इधर, व्यापारियों की माने तो इस बार बाजार पिछले साल के मुकाबले तीन से चालीस प्रतिशत तो अधिक रहेगा। बड़े व्यापारियों के साथ छोटे व फुटकर सामग्री बेचने वालों ने भी श्राद्ध में तैयारी पूरी कर ली थी और अब वे बिक्री को आतुर हैं।

इस बार अच्छी बुकिंग
पिछले साल के मुकाबले दुपहिया वाहनों की अच्छी बुकिंग हुई है। बुकिंग लगातार जारी है। दीपोत्सव तक इस बार 30-40 प्रतिशत तक का बाजार में उछाल आने की आस है।
संदीप चौधरी, दुपहिया वाहन विक्रेता
देशभर से आते खरीदारी
पाली में ज्वेलरी बाजार में जिले व प्रदेश के ही नहीं देश के विभिन्न शहरों से खरीदार आते हैं। सर्राफा बाजार में कई व्यापारी ऑफर भी दे रहे हैं। इस बार पिछली बार से बहुत बेहतर ग्राहकी की उम्मीद है।
संजय गेमावत, अध्यक्ष, सर्राफा बाजार एसोसिएशन, पाली
वैरायटी तो खूब
इस बार रेडीमेड गारमेंट, प्लास्टिक सामग्री व घर के सजावटी सामान आदि की इतनी वैरायटी आई है कि लोगों का मन नहीं भरेगा। दीपोत्सव तक बाजार पिछले साल से 40 प्रतिशत से अधिक रहने की आस है।
दिलीप भैरवानी, शो-रूम संचालक
दो माह त्योहार, बम्पर बुकिंग
इस बार अक्टूबर में नवरात्र व दशहरा उसके बाद नवम्बर में दीपोत्सव है। दो माह में लगातार त्योहार होने से बम्पर बुकिंग है। इसके बाद विवाह सीजन है। प्रोडक्शन भी कम्पनियों ने बढ़ाया है।
विनीता देवड़ा, कार शो-रूम डायरेक्टर

Published on:
15 Oct 2023 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर